Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

त्योहारों पर दिल्ली, बेंगलुरु से पटना का विमान किराया पहुंचा 20 हजार के पास

0 110

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: त्योहारों का सीजन चल रहा है। इस दौरान ट्रेनों में भी टिकटें फ़ुल हो गई हैं। जबकि हर कोई इस त्योहार में अपने घर को जाना चाहता है। ऐसे में लोगों के पास दूसरा विकल्प विमान ही बचता है। लेकिन विमान का किराया भी आसमान छूने लगा है। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली, बेंगलुरु रुट पर विमान का किराया 20 हजार के पार चला गया हैं।

दीवाली पूजा ऑफर

खबर के मुताबिक इस साल 24 अक्टूबर यानि की सोमवार को दीपावली का त्यौहार मनाया जायेगा। वहीं 22 अक्टूबर यानि की शनिवार को दिल्ली से पटना का विमान किराया 25 हजार रुपया तक पहुंच गया हैं। वहीं बेंगलुरु से पटना का किराया 22 अक्टूबर को 21 हजार रुपये हैं।

आपको बता दें की दिवाली पर दिल्ली से बिहार आने के लिए लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। रेलवे के द्वारा कई पूजा स्पेशल ट्रेन भी चलाये जा रहे हैं। लेकिन यात्रियों को कन्फर्म टिकट नहीं मिल पा रहा हैं। जबकि फ्लाइट टिकट के लिए जेब ढीली करनी पड़ रही हैं।

जानकारों की मानें तो शनिवार यानि की 22 अक्टूबर को दिल्ली से पटना के अधिकतर विमान फुल हो गए हैं और जिसमें सीटें बची हैं उनमें टिकटें बेतहाशा महंगी हो गई हैं। यहीं हाल बेंगलुरु से पटना और मुंबई से पटना रूट पर भी देखने को मिल रहा हैं।

वहीं एक बात की और जानकारी सूत्रों से मिल रही है कि 22 अक्टूबर को दिल्ली से पटना जानेवाले अधिकतर विमान की सीटें फ़ुल हो गई हैं।अब जो सीटें बची भी हैं उनमें बेतहाशा मंहगाई की खबर आ रही है। जबकि यही हाल आपको बेंगलुरु से पटना और मुंबई से पटना रूट पर भी देखने को मिल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.