Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार के सभी शहर A, B,और C कैटेगरी में बांटे गये,निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज की दर तय, ये है तय राशि की पूरी लिस्ट  

0 291

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार की राज्य सरकार इस बार कोरोना संक्रमण से संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों की फीस तय कर दी है। अब वे किसी कोरोना संक्रमित मरीज से मनमानी फीस नहीं वसूली कर सकेंगे । इसके लिए सरकार ने सूबे के सभी शहरों को तीन कैटेगरी A, B, और C में बांटा है।

राजधानी पटना, ए श्रेणी में है, जबकि मुजफ्फरपुर, भागलपुर, गया, दरभंगा और पूर्णिया बी श्रेणी में हैं। इनके अलावा बाकी सभी जिले सी श्रेणी में हैं। इस संबंध में शनिवार को सरकार ने सूबे के सभी सिविल सर्जन को पत्र जारी कर जानकारी दी है।

इस बार निजी अस्पतालों में कोरोना मरीज के भर्ती होने से लेकर वेंटिलेटर लगने तक पूरे इलाज पर कितना खर्च लिया जाएगा, सभी की दर तय कर दी गई है। इस बार सरकार ने संक्रमितों के लिए आइसोलेशन की अवधि सात दिन तय की है।

किस श्रेणी के शहरों में कितना लगेगा कोरोना इलाज का खर्च, ये है पूरी लिस्ट :

पटना:

एनएबीएच एक्रेडेटेड अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, सपोर्ट केयर और ऑक्सीजन- 10 हजार

बिना वेंटिलेटर की आईसीयू-15000

वेंटिलेटर के साथ आईसीयू-18 हजार

नॉन एनएबीएच एक्रेडेटेड अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, सपोर्ट केयर और ऑक्सीजन-8 हजार

बिना वेंटिलेटर के आईसीयू-13 हजार

वेंटिलेटर के साथ आईसीयू-15 हजार

मुजफ्फरपुर, दरभंगा, भागलपुर, गया, पूर्णिया :

एनएबीएच एक्रेडेटेड अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, सपोर्ट केयर और ऑक्सीजन- 8 हजार

बिना वेंटिलेटर की आईसीयू-12000

वेंटिलेटर के साथ आईसीयू-14400

नॉन एनएबीएच एक्रेडेटेड अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, सपोर्ट केयर और ऑक्सीजन-6400

बिना वेंटिलेटर की आईसीयू-10400

वेंटिलेटर के साथ आईसीयू-12 हजार

बाकी जिलों में कितना लगेगा खर्च

एनएबीएच एक्रेडेटेड अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, सपोर्ट केयर और ऑक्सीजन- 6 हजार

बिना वेंटिलेटर की आईसीयू-9000

वेंटिलेटर के साथ आईसीयू-10800

नॉन एनएबीएच एक्रेडेटेड अस्पतालों में आइसोलेशन बेड, सपोर्ट केयर और ऑक्सीजन-4800

बिना वेंटिलेटर की आईसीयू-7800

वेंटिलेटर के साथ आईसीयू-9 हजार

(एनएबीएच: नेशनल एक्रीडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल्स एंड हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स)

वहीं बता दें कि आयुष्मान भारत योजना की राशि से भी कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज किया जाएगा । वहीं आयुष्मान भारत योजना के तह्त भी कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए राशि तय कर दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.