Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: चतरा मोड़ के पास से एक ऑटो में गुप्त चैंबर बनाकर रखे टनाका ब्रांड का 496 बोतल देसी शराब जब्त  

0 507

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में शराबबंदी लागू है। लेकिन फिर भी इसका व्यापार धड़ल्ले से जारी है। वहीं पुलिस भी लगातार छापेमारी कर रही है। ताजा मामला औरंगाबाद जिले के मुफ़्फ़्सिल थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहाँ शनिवार की सुबह गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए उत्पाद विभाग ने चतरा मोड़ के समीप एनएच 139 से एक ऑटो को पकड़ा है। जिसमें गुप्त चैंबर बनाकर रखे टनाका ब्रांड का 496 बोतल देसी शराब जब्त किया है।

शराब

इस मामले में जानकारी देते हुए उत्पाद विभाग के अवर निरीक्षक हैदर अली ने बताया कि गिरफ्तार युवक नगर थाना क्षेत्र के यमुना नगर निवासी प्रमोद साव का पुत्र नीरज कुमार है। जो झारखंड से शराब लाकर औरंगाबाद में बिक्री करने वाला था। गिरफ्तार व्यक्ति को शराब अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है तथा ऑटो मालिक की पहचान की जा रही है।

बता दें कि बिहार में शराब बंदी सीएम नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। इसे लागू करने के लिए सीएम समय- समय पर मीटिंग भी करते रहते हैं । वहीं विपक्षी पार्टियों के साथ सता पक्ष की पार्टियां भी इसे लेकर लगातार सवाल खड़े करते रहती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.