Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

तीन महीने बाद सदर अस्पताल का गेट खोला गया

0 155

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार के औरंगाबाद जिले का  सदर अस्पताल का गेट गुरुवार को खोल दिया गया। यह तीन महीने से बंद था । यह गेट परिसर में चल रहे भवन निर्माण को लेकर बंद कर दिया गया था। जबकि इस गेट के बंद होने से अस्पताल पहुंचने वाले मरीजों को परेशानी हो रही थी।बुधवार को जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम डा. कुमार मनोज ने निरीक्षण किया था। इस दौरान उन्होंने गेट खोलने का आदेश दिया था। गुरुवार को अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन की उपस्थिति में कर्मियों ने अस्पताल का गेट खोला। प्रबंधक ने बताया कि अस्पताल में नए भवन का निर्माण कार्य चल रहा था जिस कारण गेट बंद कर दिया गया था।

अब मरीजों की हो रही परेशानियों को देखते हुए गेट को खोल दिया गया है। गेट पर सुरक्षा गार्ड की तैनाती की गई है। अस्पताल में इस गेट से अनावश्यक वाहन का प्रवेश नहीं होगा। एंबुलेंस एवं इमरजेंसी मरीज बैठे वाहन ही अंदर जा सकेंगे। बताया कि अस्पताल के पीछे में वैकल्पिक गेट खोला गया है। इमरजेंसी तक पहुंचने में मरीजों को परेशानी हो रही है। स्ट्रेचर तक नहीं आ पाता था। इसी को देखते हुए गेट खोलने का निर्णय लिया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.