Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर प्रखंड कार्यालय में BDO कुमुद रंजन ने पुष्प गुच्छा देकर नवनिर्वाचित प्रमुख सोनी देवी का किया स्वागत

0 540

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज मदनपुर प्रखंड के प्रमुख पद पर  नवनिर्वाचित समिति सदस्य सोनी देवी ने आधिकारिक रूप से पदभार ग्रहण कर लिया। उनके मदनपुर प्रखंड कार्यालय में पहुंचने पर प्रखंड विकास पदाधिकारी कुमुद रंजन ने पुष्पगुच्छा देकर स्वागत किया। इस स्वागत के लिए प्रखंड प्रमुख सोनी देवी ने सभी पंचायत प्रतिनिधियों और अधिकारियों को धन्यवाद दिया ।

पुष्प गुच्छा देते समिति सदस्य

उन्होंने इस दौरान कहा कि उनका यह प्रयास होगा कि अधिक से अधिक प्रखंड के सभी पंचायतो का विकास हो। उनसे जितना संभव होगा सभी प्रतिनिधियों  और अधिकारियों को साथ लेकर सभी पंचायतो की समस्याओं का समाधान करने का प्रयास करूंगी।

साथ ही सभी पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा ब्लॉक परिसर में वृक्षारोपण का कार्य किया गया ।

वे ब्लॉक परिसर में घूमकर मनरेगा भवन, बाल विकास परियोजना भवन, बीआरसी सहित कई विभाग के कार्यालयों का निरीक्षण किया । उन्होंने  मदनपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र जाकर भी मरीजों के लिए व्यवस्था का जायजा लिया।

वहीं इस दौरान प्रमुख प्रतिनिधि पंकज चंद्रवन्शी, घटराइन पंचायत के मुखिया संजय कुमार, मनिका पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि शंकर राम, बनिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रामानंद राम, पंचायत समिति सदस्य उपेंद्र कुमार, समिति सदस्य प्रवीण पासवान,समिति सदस्य उमेश यादव, समिति सदस्य निखत प्रवीण और उनके प्रतिनिधि कल्लू , समिति सदस्य सुनिति कुमारी के पति और प्रतिनिधि विजय कुमार गोलू ,समाजसेवी लम्बू कुमार, मदनपुर क्षेत्र संख्या -10 से जिला परिषद् प्रत्याशी रहे समाजसेवी दयानंद प्रसाद उर्फ मुन्ना सहित सैकड़ों लोगों ने भी उन्हें पुष्पगुच्छा देकर सम्मानित किया ।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.