Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कोरोना का टीका लेने गए युवक की बाइक चोरी

0 131

 

बिहार नेशन: बिहार में इन दिनों बाईक चोरी की घटनाएं आम हो गई है। चोरों का आतंक इतना बढ़ गया है कि पलक झपकते ही बाईक गायब कर दे रहे हैं । कुछ इसी तरह का मामला औरंगाबाद जिले से भी आ रही है जहाँ  मंगलवार को कोरोना का टीका लेने के लिये एक युवक अपनी बाईक को खड़ा कर गया गया । लेकिन जब वह वापस लौटकर आया तो बाईक गायब थी। घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बारूण का है।

दरअसल बारूण थाना क्षेत्र के काजीचक गांव निवासी सुनील सिंह ने बताया कि वे अपनी बाइक spelendar plus को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में खड़ा कर कोरोना का टीका लगाने गए थे। इसी बीच जब वह टीका लेकर लौटे तो उनका बाइक गायब था।

इस दौरान उन्होंने पार्किंग के अलावा कई अन्य जगहों पर बाइक की छानबीन की लेकिन कहीं पता नही चल पाया। तत्काल इसकी सूचना उन्होंने बारूण थाने को दे  दी है। बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर बीआर 26 के 1229 है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.