Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: जनसंख्या स्थिरीकरण हेतु पदाधिकारियों द्वारा आयोजित की गई समन्वय बैठक

0 61

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में जनसंख्या स्थिरीकरण के लिए मिशन परिवार विकास अभियान सितंबर में चलाए जाने की योजना है. इस संदर्भ में एक अंतर विभागीय समन्वय बैठक आज समाहरणालय के सभाकक्ष में आयोजित की गई.

इस आयोजन के संबंध में डीपीएम मो. अनवर आलम द्वारा बताया गया कि यह अभियान दो चरणों में संचालित होगा. प्रथम चरण में चार से दस सितंबर तक दंपत्ति संपर्क पखवाड़ा के रूप में तथा ग्यारह से छब्बीस सितंबर तक परिवार नियोजन सेवा पखवाड़ा मनाया जाएगा. इस अभियान में क्षेत्र के आशा, आंगनवाड़ी सेविका,जीविका दीदी व विकास मित्रों का सहयोग लिया जाएगा.

परिवार नियोजन के उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस विशेष पखवाड़ा के दौरान परिवार नियोजन के तहत प्रदान की जाने वाली सेवाओं जैसे कॉपर-टी, गर्भनिरोधक सूई, बंध्याकरण व नसबंदी के साथ गर्भनिरोधक गोलियों एवं अन्य सेवाओं को प्रदान किए जाने पर विशेष ध्यान दिया जाएगा. कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित कराने में जनप्रतिनिधियों,सामाजिक संस्थाओं सहित सरकारी विभागों यथा- जीविका, समाज कल्याण विभाग, बिहार विकास मिशन आदि से अपेक्षित सहयोग प्राप्त किया जाना है.

सिविल सर्जन औरंगाबाद द्वारा सभी प्रखंडों के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को प्रखंड स्तर पर बैठक आयोजित कर प्रभावी रूप से कार्यक्रम का क्रियान्वयन करने के लिए कार्य योजना बनाने हेतु निर्देश दिया गया. तथा बताया गया कि बढ़ती जनसंख्या आज वैश्विक समस्या है जिसका निदान मात्र परिवार नियोजन है.

डीपीएम द्वारा बताया गया कि इस दौरान सभी संस्थानों में परिवार कल्याण ऑपरेशन एवं हमें परिवार नियोजन के अन्यान्य तरीकों के लिए इच्छुक लाभार्थियों के बीच परिवार नियोजन के साधनों का वितरण किया जाएगा एवं परामर्श सत्र आयोजित किए जाएंगे. फैमिली प्लानिंग ऑपरेशन एवं अन्य सेवाओं को प्रदान कराने के लिए सभी प्रखंडों को लक्ष्य निर्धारित किए गए हैं.

इस बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ किशोर कुमार, सदर अस्पताल एवं अनुमंडलीय अस्पताल दाउदनगर के प्रभारी उपाधीक्षक, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, जिला स्तर पर जीविका, बिहार महादलित विकास मिशन, आईसीडीएस के जिला स्तरीय पदाधिकारी, सभी अस्पताल एवं स्वास्थ्य प्रबंधक, डीपीसी नागेंद्र कुमार केसरी, डीसीएम आनंद प्रकाश, जिला मूल्यांकन एवं अनुश्रवण पदाधिकारी अविनाश कुमार, डेवलपमेंट पार्टनर पीरामल हेल्थ के टीम लीडर रितेश कुमार एवं स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.