Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू ने किया पेवर ब्लॉक, पीसीसी व ईट सोलिंग पथ का उद्घाटन

0 224

संवाददाता

बिहार नेशन:  15 वीं वित्त आयोग के द्वारा मदनपुर प्रखण्ड के चेई नवादा पंचायत के ओड़िहा गांव में 3 लाख रुपयें का पेवर ब्लॉक लगाया गया। इसके अलावा पिपरौरा गांव में 2 लाख रुपये की लागत से पीसीसी पथ, वार पंचायत के घोसता में 3 लाख रुपये की लागत से इट सोलिंग पथ वहीं दधपि पंचायत कुशा गांव में 2.50 लाख रूपये की लागत से पीसीसी पथ का निर्माण कार्य कराया गया है जिसका उद्धाटन सोमवार को जिला पार्षद शंकर यादवेन्दू ने किया।

इस निर्माण कार्य से ग्रामिणों में काफी हर्ष का माहौल है। शंकर यादवेन्दू ने बताया कि बरसात के दिनों में ग्रामीणों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। लेकिन सड़क के निर्माण से ये समस्या अब दूर हो गई। अपने क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पगडंडी व जर्जर सड़कों का निर्माण कराने के लिए चरणबद्ध तरीके से प्रयास कर रहा हूं। खासकर जो वर्षो से उपेक्षित महसूस कर रहे हैं। विकास को समाज के अंतिम पंक्ती तक पहुंचाने के लिए निरंतर प्रयास कर रहा हूं जिसका उदाहरण आपके सामने है। इस मौके पर दर्जनों ग्रामिणों ने जिला पार्षद के प्रति आभार व्यक्त किया हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.