Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह एवं अन्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों ने किया विद्यालयों का निरीक्षण

0 774

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

औरंगाबाद: सोमवार को जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह एवं अन्य प्रखंड शिक्षा पदाधिकारियों द्वारा औरंगाबाद जिला अंतर्गत विद्यालयों का स्थल निरीक्षण किया गया।आपको बता दें कि प्रखण्डवार गठित जांच दल में नामित सभी पदाधिकारियों को यह निदेश दिया गया है कि वे 10, 11 और 12 अक्टूबर को अपने-अपने आवंटित प्रखण्ड या पंचायत अन्तर्गत प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूलों की जांच करेंगे और उसपर अपना मंतव्य सहित प्रतिवेदन भी उसी दिन संध्या 05:00 बजे तक जिला गोपनीय शाखा, औरंगाबाद को उपलब्ध कराएंगे।

दीवाली पूजा ऑफर

इसके बाद प्रभारी पदाधिकारी, जिला गोपनीय शाखा, औरंगाबाद प्राप्त जांच प्रतिवेदन की समीक्षा कर तीन दिनों के अन्दर शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ कराये जाने के संबंध में मंतव्य सहित संचिका जिला पदाधिकारी के समक्ष उपस्थापित करेंगे।

इसके बाद नामित जांच पदाधिकारी अपने-अपने आवंटित प्राथमिक, माध्यमिक एवं हाई स्कूल में छात्रों की उपस्थिति एवं शिक्षकों की उपस्थिति, भवन की स्थिति, छात्र-छात्राओं के लिए शौचालय, पेयजल, बिजली, वर्दी, स्कूल की किताबें, मुख्यमंत्री किशोर स्वास्थ्य योजना, पुस्तकालय, कम्प्यूटर कक्ष, प्रयोगशाला, मध्याहन भोजन आदि सभी का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण अधिकारी कक्षा में कम से कम 20 मिनट के लिए बैठ कर यह देखेंगे कि शिक्षक कैसे पढ़ाते हैं और छात्र कैसे पढ रहें हैं एवं शिक्षा सेवाओं की गुणवत्ता का अवलोकन करेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.