Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: डीएम ने की मनरेगा, कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

0 96

 

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: आज दिनांक 26 जुलाई 2030 को जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत द्वारा कृषि विभाग, जल संसाधन विभाग, लघु जल संसाधन विभाग, विद्युत विभाग, मनरेगा एवं अन्य विभागों के पदाधिकारियों के साथ औरंगाबाद जिले में अल्प वर्षा पात के मद्देनजर आवश्यक कदम उठाने हेतु समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में समीक्षा के दौरान यह पाया गया कि जिले में धान की रोपनी मात्र 17.74 प्रतिशत हुई है। इस वर्ष अभी तक वर्षा कम होने के कारण जिले के कुछ प्रखंडों में नहर का पानी आवश्यकता से कम पहुंच पाया है जिससे रोपनी प्रभावित हुई है। इसी क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रभावित प्रखंड देव, मदनपुर, औरंगाबाद, रफीगंज एवं नबीनगर में संबंधित नहर प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग एवं संबंधित प्रखंड के कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड कृषि पदाधिकारी आदि की टीम बनाकर सर्वेक्षण कराकर प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया।

इस दौरान पदाधिकारियों की यह टीम प्रभावित प्रखंडों के ऐसे पंचायतों जिसमें नहर का पानी नहीं पहुंच पाया है अथवा धान की रोपनी का प्रतिशत बहुत कम है को चिन्हित करेगी। तत्पश्चात लघु जल संसाधन विभाग, पंचायती राज विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों के माध्यम से नलकूप की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया ताकि ऐसे प्रभावित क्षेत्रों में पानी उपलब्ध कराया जा सके।

इस बैठक में अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त अभयेंद्र मोहन सिंह, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, जिला कृषि पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता विद्युत, कार्यपालक अभियंता जल संसाधन विभाग, कार्यपालक अभियंता लघु जल संसाधन विभाग, कार्यपालक अभियंता सोन उच्चस्तरीय नहर प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता बटाने शीर्ष प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता नार्थ कोयल, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, कार्यपालक अभियंता मनरेगा, डीपीओ मनरेगा मनीष कुमार, सभी कार्यक्रम पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.