Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर थाने मे पदस्थापित सेवानिवृत्त ASI श्याम बिहारी राम को पुलिसकर्मियों द्वारा दी गई विदाई

0 201

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाने में पदस्थापित ASI श्याम बिहारी राम सेवानिवृत्त हो गये । उनके सेवानिवृत्त होने पर बुधवार को मदनपुर थाना परिसर में पुलिसकर्मियों द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने की।इस दौरान उन्हें पुलिस निरीक्षक शैलेन्द्र के द्वारा बुके व साल देकर सम्मानित किया गया।

आपको बता दें कि श्याम बिहारी राम मदनपुर थाने में पिछले आठ महीने से सेवा दे रहे थे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान निष्ठापूर्वक लोगों की सेवा की। इस मौके पर इंस्पेक्टर शैलेन्द्र व थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने कहा कि श्याम बिहारी राम सहनशील स्वभाव के हैं। उनकी कर्तव्यनिष्ठा सराहनीय रही। सेवा निवृत नौकरी मे सरकार का एक तय मापदंड होता है।जिससे हर लोगों को गुजरना पड़ता है।लेकिन जिस तरह से उन्होंने अपने अनुभव के साथ कर्तव्य का पालन किया है।वो काबिले तारीफ एवं अन्य लोगों के लिए प्रेरणा दायक है।लोगों ने उनके उज्ज्ज्वल भविष्य एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।

वहीं इस दौरान सेवानिवृत होने पर श्याम बिहारी राम ने अपने सहयोगियों के साथ अनुभव को साझा किया और भावुक हो गये। इस दौराम आरओ उदय प्रताप सिंह, मदनपुर थाना से अंकित कुमार,गोपाल जी मिश्र,कन्हैया सिंह,फारुख अंसारी,संतु पासवान के साथ थाना के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.