Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर प्रखंड परिसर, थाना, स्कूल-कॉलेज समेत कई जगहों पर किया गया गया झंडोत्तोलन

0 337

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: देश आज आजादी का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इस अवसर पर देश के प्रत्येक गांवों, कस्बों, शहरों और महानगरों से झंडोत्तोलन की खबर है। कुछ इसी तरह की खबर बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड से भी है। जहाँ शान से मदनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में राष्ट्रगान के साथ झंडोत्तोलन किया गया । यहाँ प्रमुख सोनी देवी ने झंडोत्तोलन किया। इस मौके पर बीडीओ कुमुद रंजन, प्रमुख प्रतिनिधि पंकज चंद्रवंशी, इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह, पीओ सरस्वती देवी, सीओ अंजू सिंह, थानाध्यक्ष अध्यक्ष शशि कुमार राणा, पंचायत समिति प्रतिनिधि विजय गोलू, पंचायत समिति प्रतिनिधि कल्लू , समिति आनंद शर्मा, समिति सदस्य उमेश यादव, बीजेपी नेता अनुज सिंह, बीजेपी नेता अनिल ठकराल, कॉंग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष लालदेव यादव, व्यापार मंडल अध्यक्ष रिशु सिंह, डॉक्टर संस समेत कई पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

इसके बाद ब्लॉक परिसर में स्थित इंस्पेक्टर कार्यालय  भवन परिसर, मनरेगा भवन, सीडीपीओ भवन, मनरेगा भवन, व्यापार मंडल भवन, शिक्षा भवन, शिवनाथ बिगहा स्थित पशु अस्पताल के बाद कॉंग्रेस पार्टी कार्यालय मदनपुर तालाब स्थित कॉंग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष लालदेव प्रसाद यादव द्वारा, मदनपुर थाना परिसर, मीडिल स्कूल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मदनपुर, प्रोजेक्ट स्कूल, मदनपुर कॉलेज समेत विभिन्न सरकारी-गैर सरकारी स्थानों पर झंडोत्तोलन किया गया। झंडोत्तोलन के बाद जलेबियां बांटी गई। इस मौके पर उत्सव सा माहौल दिखा। देखिए कुछ झंडोत्तोलन की खूबसूरत तस्वीरें-

Leave A Reply

Your email address will not be published.