Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: एमएलसी चुनाव को लेकर मदनपुर पहुंचे बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी

0 175

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर में शुक्रवार को हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी खुलकर बोलें । दरअसल वे एमएलसी चुनाव को लेकर एनडीए के पक्ष में मतदान करने की अपील करने आए थे। इस दौरान उन्होंने बिहार में हो रही हत्याओं पर कहा कि किसी भी व्यक्ति की हत्या एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और बिहार में जितनी भी हत्याएं हो रही है वह राजनीतिक प्रायोजित है। ये बातें बोलकर मांझी ने राजनीतिक सरगर्मी तेज कर दी है।

इस मौके पर उन्होंने बिहार विधान परिषद के 24 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में एनडीए प्रत्याशी के समर्थन में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों से वोट करने की अपील की। इसी बीच बिहार में हो रही हत्याओं के सवाल पर उन्होंने कहा दिया कि अधिकांश हत्याएं न सिर्फ राजनीति से प्रेरित होती है बल्कि इसमें जातीय संघर्ष भी है। पूर्व मुख्यमंत्री मांझी ने कहा कि वे यह भी मानते हैं  कि ऐसा कुछ खेल बिहार में चल रहा है। लेकिन बिहार की सरकार इस दिशा में बेहतर कार्य कर रही है।

मालूम हो कि बिहार में स्थानीय निकाय कोटे से एमएलसी के 24 सीटों के लिए 4 अप्रैल को चुनाव होना है। जिसके लिए सभी ब्लॉक को मतदान का केंद्र बनाया गया है। इसे ही लेकर प्रत्येक राजनीतिक दलों के नेता अपने सहयोगी नेताओं के पक्ष में मतदान करने की अपील घूमकर कर रहे हैं । वहीं मतगणना 7 अप्रैल को होनी है। इसे ही लेकर वे मदनपुर आए थे। जहाँ समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.