Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर पुलिस ने टेलर से 14 किलो 10 ग्राम नशीला पदार्थ डोडा किया जब्त

0 189

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: देश में भले ही कई नशीले पदार्थों पर प्रतिबंध लगा हो लेकिन चोरी छिपे इसकी तस्करी जारी है। ताजा मामला औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र से जुड़ा है। जहाँ मदनपुर पुलिस ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक टेलर से 14 किलो 10 ग्राम डोडा चूर्ण नशीला पदार्थ को बरामद किया है।चालक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। घटना सोमवार की बताई जा रही है।

इस मामले में मदनपुर थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि गया जिले के आमस की तरफ से एनएच -02 के रास्ते एक टेलर आ रही है। जिसमें नशीली पदार्थ डोडा रखा है।

मदनपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि इसकी सूचना अंचलाधिकारी अंजू सिंह को दी गई । मदनपुर ए एस आई के रामावतार राम के नेतृत्व में सशक्त पुलिस बल के द्वारा  सघन जांच अभियान चलाया गया।

सीएसपी

सूचना के आलोक में तत्काल पुलिस ने थाना मोड़ के सामने वाहनों की जांच शुरू कर दी। यह डोडा नशीला पदार्थ चालक के सीट के बगल में प्लास्टिक की बोरी में  छुपाकर रखा गया था। वहीं चालक की पहचान पंजाब राज्य के निवासी गुरप्रीत सिंह के रूप में की गई है। मदनपुर थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.