Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर थानाध्यक्ष और मुफस्सिल थानाध्यक्ष कार्य में लापरवाही के कारण हुए निलंबित

0 423

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है जहाँ जिले के एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के आरोप में मदनपुर थानाध्यक्ष आनंद कुमार गुप्ता को निलंबित कर दिया है। वहीं नये थानाध्यक्ष के रुप में मदनपुर में संजय कुमार सिन्हा को बनाया गया है।

यह खबर मदनपुर थाना क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई । वहीं मुफस्सिल थानाध्यक्ष देवानंद को भी निलंबित कर दिया गया है।

असल में  इस मामले के पीछे की वजह एक कैमरामैन की शिकायत की अनदेखी करना बताया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि 27 अगस्त की रात को निरंजन कुमार का कैमरा अपराधियों के द्वारा छीन लिया गया था। जो  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ही आता है।

लेकिन जब कैमरामैन इसकी शिकायत लेकर मुफस्सिल थाना पहुंचा तो उसे मदनपुर का मामला बताकर भगा दिया गया । वहीं जब पीड़ित मदनपुर एफआईआर के लिये आया तो उसे मुफस्सिल का मामला बताकर यहाँ से भी भगा दिया गया । अंत में पीड़ित ने थक हारकर इसकी शिकायत एसपी से  की थी । खैर इस कारवाई से जिले के पुलिस महकमे में हड़कम मचा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.