BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
बिहार नेशन: रामनवमी महासमिति ,मदनपुर ने रात्रि 8 बजे मदनपुर दुर्गा चौक स्थित महावीर मंदिर में भगवान् हनुमान जी की महाआरती करके हनुमत भक्तों के साथ मंगलवारी शोभा निकालकर नगर भ्रमण करते हुए “मंगल भवन अमंगल हारी” का जयनाद किया।वहीं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ करने के उपरांत सैकड़ों की संख्या में उपस्थित बजरंगीयों ने केसरिया धर्म ध्वज लेकर बाजे गाजे के साथ नगर भ्रमण किया ।

मंगलवारी महाआरती पर प्रकाश डालते हुए महा समिति के कार्यकारी अध्यक्ष ज्ञानदत्त पांडे ने बताया कि भगवान श्री राम के जन्मोत्सव की पूर्व तैयारी पर रामनवमी तक प्रत्येक मंगलवार को महावीर मंदिर में महाआरती की जाएगी तथा राम भक्तों के द्वारा नगर में शोभायात्रा निकाली जाएगी। इन्होंने बताया कि भगवान श्रीराम का कार्य संपादित करने के लिए सर्वप्रथम अपने अंतर्मन में विराज अपार शक्ति जो हनुमत स्वरूप है उसे जागृत करने की आवश्यकता है । तभी राष्ट्रीय यज्ञ पूर्ण हो सकेगा। क्योंकि पहले हनुमान चाहिए फिर राम जी का काम होगा ।इसीलिए तुलसीदास जी प्रथम हनुमान चालीसा की रचना करते हैं फिर श्री रामचरितमानस की।
मंगलाआरती में विश्व हिंदू परिषद की ओर से संगठनात्मक प्रतिनिधि स्वरूप जिला सहमंत्री नवीन पाठक, एकल अभियान के प्रखंड सचिव दिलीप कुमार, रामनवमी महासमिति के संरक्षक देवनारायण प्रजापति, महामंत्री अनिल ठकराल के अलावे गणेश राम पप्पू कुमार दीपक कुमार, सुरेंद्र प्रसाद, मनोज कुमार कारू प्रसाद राहुल सिन्हा पंकज सिन्हा राकेश सिन्हा विजय सोनी इत्यादि सैकड़ों की संख्या में राम भक्त उपस्थित थे।