Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: कचहरी रोड मदनपुर के प्रांगण में माँ दुर्गा पूजा समारोह के आयोजन हेतु देवी स्थान नवरात्र समिति की हुई बैठक

0 318

 

बिहार नेशन:  अक्टूबर महीने में होनेवाले दूर्गा पूजा को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है। सभी भक्त पूजा पंडाल से लेकर माता की मूर्ति की सजावट के लिये विचार विमर्श शुरू कर दिये हैं ।

उतरी उमगा, मुखिया प्रत्याशी

सभी भक्त इस बात पर एकमत हैं कि इस बार नवरात्रि की पूजा का आयोजन बहुत धूमधाम से किया जाय्। चाहे क्यों न इसके लिये अधिक खर्च हो जाए। अभी से ही इसकी व्यवस्था में सभी जुट गये हैं ।

कुछ इसी तरह की खबर औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड से भी आ रही है जहाँ शनिवार की रात्रि में देवी स्थान, कचहरी रोड मदनपुर के प्रांगण में श्री दुर्गा पूजा समारोह के सफल आयोजन हेतु देवी स्थान नवरात्र समिति के द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया।

 इस बैठक में पूजा के आयोजन को लेकर कई महत्वपूर्ण बातें हुई । इस बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए पंकज कुमार सिन्हा , कार्याध्यक्ष -राणा राकेश लाल,  सचिव -देव कुमार शर्मा,  कोषाध्यक्ष -संदीप कुमार शर्मा उर्फ लड्डू  सह सचिव रोहित कुमार सिन्हा एवं राहुल पाठक को उपाध्यक्ष के रूप में चुनाव किया गया ।


वहीं सुभाष रंजन सिन्हा,  प्रदीप ठाकुर, इंद्रदेव पासवान, नंद कुमार शर्मा, पिंटू कुमार गुप्ता सह कोषाध्यक्ष अंकित कुमार सिन्हा एवं विश्वजीत कुमार  संरक्षक मंडल विनोद मिश्रा,  भूतपूर्व मुखिया मदनपुर, ज्ञान दत्त पाठक,  मनोज सिंह,  महेश साव, इंद्रजीत पासवान,  विनय पासवान -सदस्य,  एनके शर्मा लकी कुमार, राहुल पासवान,  राखी शर्मा पीयूष कुमार,  विकास सिंह सीताराम सिंह,  नन्हे ठाकुर एवं अन्य लोग उपस्थित रहे ।

रेशमी देवी,मनिका (मुखिया प्रत्याशी)

वहीं इस बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की इस बार पंडाल को आकर्षक रूप में सजावट किया जाएगा । खूबसूरत लाईटिङ की व्यवस्था की जाएगी ।साथ ही प्रतिदिन प्रसाद वितरण किया जाएगा ।वहीं इस बैठक के अंत में सरंक्षक एवं भावी मुखिया प्रत्याशी जयशंकर शर्मा के द्वारा जलपान की व्यवस्था भी किया गया  ।

आपको बता दें की कचहरी रोड स्थित दूर्गा पुजा का आयोजन बड़े धूमधाम से किया जाता है। यहाँ कथा का आयोजन भी किया जाता रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.