Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर धर्मशाला में श्री राम जन्मोत्सव रामनवमी महासमिति की बैठक संपन्न

0 167

 

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड में सोमवार को मदनपुर स्थित धर्मशाला में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से आए राम भक्तों की बैठक विश्व हिंदू परिषद के प्रखंड अध्यक्ष जयराम सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुई। आयोजित सभा को शास्त्रोक्त विधान से प्रारंभ किया गया। उपस्थित लोगों ने तीन बार ओंमकार उच्चारण सहित एकात्मता मंत्र का पाठ तथा विजय महामंत्र का जाप किया।

सत्संग प्रमुख ज्ञान दत्त पांडे ने उपस्थिति को संबोधित करते हुए कहा कि सनातन पंचांग के अनुसार हिंदू नव वर्ष का प्रारंभ चैत्र वर्ष प्रतिपदा 2 अप्रैल 2022 को हो रहा है। इस दिन प्रत्येक हिंदू परिवार को अपने घरों में भगवा ध्वज लगाकर शंख ध्वनि करते हुए भगवान राम की मंगल आरती करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हिंदू नव वर्ष के अवसर पर मदनपुर दुर्गा मंदिर में महाआरती की जाएगी एवं मदनपुर नगर को भगवा ध्वज से सजाया जाएगा। एवं सामूहिक मिलन कार्यक्रम आयोजित करके  हिंदू नव वर्ष की मंगल कामना दी जाएगी ।

श्री पांडे ने अपने संबोधन में आगे कहा की 10 अप्रैल को भगवान श्रीराम का जन्म उत्सव है ।भगवान राम के जन्मोत्सव की मांगलीक बेला में रामनवमी की शोभा यात्रा शास्त्रीय विधान से निकाली जाएगी। इस दिन मंदिरों में हनुमान चालीसा का विशेष पाठ होगा तथा भगवान राम की स्तुति वंदना की जाएगी।

सभा के अंत में सर्वसम्मति से प्रखंड स्तरीय रामनवमी महासमिति गठित की गई। जिसमें प्रधान संरक्षक– बालमुकुंद पाठक, संरक्षक मंडल में श्री अर्जुन चौधरी,
अनिल ठकराल, जयराम सिंह, अनिल कुमार सिंह, विनय कुमार यादव, संतोष सिंह, डॉक्टर कुलदीप यादव , राम पुकार सिंह, दयानंद ऋषिआसन एवं जितेंद्र सिंह अधिकृत किए गए हैं। पूर्व समिति का पुनर्गठन भी किया गया । अध्यक्ष –राकेश सिंह, कार्याध्यक्ष– ज्ञान दत्त पांडे, उपाध्यक्ष– धनंजय सिंह, दिलीप प्रसाद गुप्ता, देव कुमार शर्मा, महामंत्री– राण आशुतोष कुमार सिंह, मंत्री– विकास कुमार एवं रवि कुमार वर्मा, कोषाध्यक्ष– अजीत कुमार, सह कोषाध्यक्ष– कन्हैया प्रसाद ,व्यवस्था प्रमुख– पंकज कुमार सिन्हा । आयोजित सभा में , बबन कुमार, मनीष कुमार, कुंदन कुमार सिंह ,जितेंद्र पासवान सहित अनेक लोग उपस्थित थे।*

Leave A Reply

Your email address will not be published.