Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: अधिकारी और कर्मी अवारा पशुओं को ले जा रहे थे गौशाला, असमाजिक तत्वों ने दौड़- दौड़ाकर पीटा, कई घायल

0 250

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में सब्जी मंडी के पास उस समय नगरपालिका के अधिकारियों, कर्मियों और गौ ज्ञान गौशाला के लोगों को दौड़ा-दौड़कर असमाजिक तत्वों ने पीटकर घायल कर दिया जब वे अवारा पशुओं को पकड़कर गया में गौ ज्ञान गौशाला वाहन से ले जा रहे थे। इस मारपीट की घटना में कई को गंभीर चोटें आई हैं। सभी का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है। घटना शनिवार रात्रि की है।

बजाज ऑफर ।

आपको बता दें कि इस घटना के बाद नगर थाना की पुलिस ने घायलों के बयान पर असमाजिक तत्वों की खोज शुरू कर दी है। पुलिस द्वारा सब्जी मंडी क्षेत्र में लगातार कैंप किया का रहा है। ताकि फिर कोई और घटना न घटे । घायलों की पहचान नगर परिषद के जेई सुनील कुमार यादव, सफाई सुपरवाइजर दीपक कुमार चंद्रवंशी, पन्ना कुमार, पार्क प्रबंधक दिलीप प्रसाद, मदरसा रोड निवासी व सामाजिक कार्यकर्ता राजू कुमार गुप्ता समेत तीन अन्य सफाईकर्मी शामिल हैं।

इस घटना के बारे में विहिप के धर्म प्रसार प्रमुख डॉ संत प्रसाद ने आक्रोश व्यक्त करते हुए बताया कि इस घटना में एक दिव्यांग को भी गंभीर चोट आई है जो व्हीलचेयर पर आकर गायों को ले जाने में मदद कर रहे थे। यह घटना बेहद शर्मनाक और क्रुर है। उन्होंने कहा कि राजू जी पोलियो ग्रस्त हैं। वे अच्छे से चल फिर नहीं पाते हैं। इनके पैर में कई जगह से हड्डियां टूट गई है। उन्हें बेहतर इलाज के लिए ट्रामा सेंटर बनारस या एम्स पटना में भर्ती कराना चाहिए।

आगे डॉ संत ने कहा कि अगर बेजुबान पशुओं को बचाने के लिए आगे आनेवाले लोगों के साथ ऐसा किया जा रहा है तो समझ लीजिए कि इसके पीछे कोई संगठित गिरोह है। इसकी जिला प्रशासन जांच कराये और सभी दोषियों की जल्द गिरफ्तारी के साथ कड़ी कारवाई करे। डॉ संत ने कहा कि वे जिले में कई जगहों पर पशु तस्करों को प्रशासन के सहयोग से पकड़वा भी चुके हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कारवाई न होने पर आंदोलन की धमकी दी।

जबकि घटना की सूचना पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी विजयंत, एएसपी सह सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत ने पहुंचकर इसका जायजा लिया और फिर सदर अस्पताल में घायलों से मिले। और आगे की कारवाई जारी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.