Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Aurangabad Panchayat Chunav Result 2021: तीसरे चरण के चुनाव के ये रहे नतीजे,पढ़ें डिटेल्स

0 171

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में पंचायत चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। लेकिन इस बार की सबसे खास बात यह है कि चुनाव ईवीएम से कुछ पदों के लिये चुनाव पहली बार हो रहे हैं तो मतगणना के लिये अब अधिक दिनों तक का इन्तजार प्रत्याशियों को नहीं करना पड़ रहा है।

पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में 30,38,427 पुरुष मतदाता, 27,59,756 महिला मतदाता एवं 196 अन्य मतदाता को मिला कर पूरे 57,98,379 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग किया। आज कुछ इस तरह  इसके नतीजे आए हैं :

औरंगाबाद जनपद के जिला परिषद क्षेत्र संख्या – 17 से विजंती कुमारी जीत गई हैं।औरंगाबाद जिले के बारुण ब्लॉक की पिपरा पंचायत से प्रीती कुमारी मुखिया जीत गई हैं।

औरंगाबाद जिले के बारुण ब्लॉक के पिपरा पंचायत के पांच वार्ड सदस्यों का रिजल्ट घोषित हुआ। वार्ड – 1 से डोमा राजवंशी, वार्ड-2 से रीना देवी, वार्ड – 3 से सौरभ कुमार, वार्ड- 4 से प्रमोद मिश्रा एवं वार्ड- 5 से जगमोहन पासवान ने जीत दर्ज की है।

आपको बता दें कि तीसरे चरण के पंचायत चुनाव में कुल 23,128 सीट हैं। इनमें पंचायत सदस्य के 10240 सीट है। पंच के कुल 10,240 सीट, मुखिया के 753 सीट, पंचायत समिति सदस्य के 1034 सीट, सरपंच के 753 व जिला परिषद सदस्य के कुल मिलाकर 108 सीट हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.