Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: पुलिस ने महुआ शराब के साथ एक व्यवसायी को किया गिरफ्तार

0 124

 

बिहार नेशन:  औरंगाबाद जिले में इन दिनों शराब कारोबारियों का अवैध व्यापार चरम पर है। वहीं पुलिस भी अपनी तरफ से उन्हें पकड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है।

सलैया थाना क्षेत्र के नक्सल प्रभावित इलाकों में शराब मुक्त वातावरण बनाने तथा शराब की कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए सघन छापेमारी अभियान शुरु किया गया है।

इस दौरान थाना क्षेत्र के कंचनपुर में छापेमारी के दौरान 13 लीटर महुआ शराब बरामद किया और उस गांव निवासी सुरेंद्र पासवान को मामले में गिरफ्तार किया गया।

थानाध्यक्ष कमलेश पासवान ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उस गांव में छापेमारी की गई जहां से कारोबारी सुरेंद्र पासवान के घर से 13 लीटर शराब बरामद किया गया है तथा मामले में कारोबारी के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया।

आपको बता दें कि बिहार में नीतीश सरकार ने राज्य में शराबबंदी लागू कर रखा है लेकिन अवैध कारोबारियों में कोई भय नहीं है। वे खुलेआम कई जगहों पर शराब का व्यवसाय कर रहे हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.