Bihar Nation
सबसे पहेले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021: छोटे शस्त्र कारतूस का होगा भौतिक सत्यापन

0 91

 

बिहार नेशन: बिहार में पंचायत चुनाव के मद्देनजर कई निर्देश दिये जा रहे हैं । इसी क्रम में औरंगाबाद जिले में आगामी पंचायत निर्वाचन 2021 को देखते हुए औरंगाबाद जिला के शस्त्र अनुज्ञप्ति के आधार पर धारित छोटे शस्त्र/कारतूस का भौतिक सत्यापन कराया जाएगा।

छोटे शस्त्र एवं कारतूस का सत्यापन कराने हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा श्री मनीष कुमार, प्रभारी पदाधिकारी जिला सामान्य शाखा, औरंगाबाद को दंडाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

छोटे शस्त्रों का कारतूस सहित भौतिक सत्यापन करने हेतु औरंगाबाद अंचल के लिए 4 सितंबर 2021, नवीनगर एवं बारुण अंचल के लिए 05 सितंबर 2021, कुटुंबा एवं देव अंचल के लिए 06 सितंबर 2021,  रफीगंज एवं मदनपुर अंचल के लिए 07 सितंबर 2021 को किया जाएगा ।

वहीं ओबरा एवं दाउदनगर अंचल के लिए 8 सितंबर 2021 तथा हसपुरा एवं गोह अंचल के लिए 9 सितंबर 2021 की तिथि निर्धारित की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.