Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: 700 बोतल देशी शराब के साथ कारोबारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0 221

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट  

बिहार नेशन: निहार में शराब बंदी लागू है लेकिन फिर भी इसका व्यापार चोरी छुपे जारी है. प्रत्येक दिन कोई न कोई मामला ऐसा आ ही जाता है. पुलिस भी लगातार इस मामले में संलिप्त लोगों को पकड़ रही है और पुलिस भारी मात्रा में देशी व विदेशी शराब जब्त कर रही है. यहाँ तक कि पड़ोसी राज्यों से शराब के खेप सीमावर्ती क्षेत्रों से होते हुए जिले तक पहुंच रही है।

ताजा मामला औरंगाबाद जिले से जुड़ा है. जहाँ अंबा थाना की पुलिस द्वारा एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया गया. गिरफ्तार कारोबारी की पहचान झारखंड प्रदेश के हरिहरगंज थाना क्षेत्र के अररुआं गांव निवासी मिथुन कुमार के रूप में की गई है.

थानाध्यक्ष जेके भारती ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी की गई जिसके आलोक में कारोबारी के पास से एक ऑटों सहित 300 एमएल का 30 पेटी कुल 700 बोतल देशी तनाका शराब जब्त किया गया है. जिसके खिलाफ उपयुक्त धाराओं के आधार पर प्राथमिकी दर्ज़ कर जेल भेज दिया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.