Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद पुलिस ने लूटपाट कांड मामले में चार को दबोचा, 4मोबाइल और देसी कट्टा बरामद

0 215

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: शनिवार को औरंगाबाद जिले के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि आपराधिक मामले में कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जो लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे। उन्होंने बताया कि बारूण थाना अंतर्गत लूटकांड में पकड़े गए आरोपियों की पहचान कर ली गई है। जिसमें जम्होर थाना अंतर्गत पिपरा गांव निवासी रामजनुज शर्मा के पुत्र प्रभु शर्मा, विनोद राम के पुत्र शैलेंद्र कुमार उर्फ गुड्डू कुमार, बिरेंद्र साह के पुत्र बिट्टू कुमार एवं ओबरा थाना अंतर्गत छक्कन बिगहा गांव निवासी अर्जुन पासवान के पुत्र रंजन कुमार शामिल है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन अपराधियों में प्रभु शर्मा का बैकग्राउंड आपराधिक रहा है। इसे पहले भी जेल भेज जा चुका है। इस दौरान इससे पुलिस ने देसी कट्टा , गोली, लूट के पैसे के साथ-साथ 4 मोबाइल भी बरामद किया है। बता दें की घटना को लेकर हसपुरा थाना अंतर्गत इटवा गांव निवासी त्रिवेणी सिंह के पुत्र चंदन कुमार ने एक दिसंबर को बारूण थाना में लूट कांड की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। जिसमें उसने रेलवे की नौकरी से आने जाने के दौरान जम्होर थाना अंतर्गत पिपरा नहर पुल के पास पैसा और मोबाइल लूटपाट की शिकायत दर्ज कारवाई थी।

इसी तकनीकी अनुसंधान एवं उपयुक्त साक्ष्यों के आधार पर बारूण थानाध्यक्ष कमलेश पासवान, ओबरा थानाध्यक्ष पंकज सैनी, जम्होर थानाध्यक्ष संजय कुमार, दाउदनगर थानाध्यक्ष गुफरान अली, जिला सूचना ईकाई एसआई शुशील कुमार शर्मा एवं एएसआई वीरेंद्र कुमार राम समेत अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि इस मामले की छानबीन के लिए सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी स्वीटी सहरावत के नेतृत्व में योजना बनाई गई थी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.