Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद : पुलिस ने लॉटरी का टिकट बेचनेवाले धंधेबाज को किया गिरफ्तार,तीन के खिलाफ केस दर्ज

बिहार पुलिस ने दाउदनगर से लॉटरी का अवैध काम करनेवाले धंधेबाज मो. मेहरबान को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

0 140

बिहार नेशन: बिहार पुलिस ने दाउदनगर से लॉटरी का अवैध काम करनेवाले धंधेबाज मो. मेहरबान को मंगलवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वह अवैध लॉटरी का टिकट बेचा करता था. वह दाउदनगर शहर के पटवा टोली मुहल्ले का निवासी बताया जाता है .थानाध्यक्ष ने बताया कि दाउदनगर थाना के एएसआई रंजीत कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने नगर पर्षद रोड स्थित मछली मार्केट के पास से तीन बंडल लॉटरी के टिकट के साथ उक्त धंधेबाज को गिरफ्तार किया था.

वहीं एएसआई के बयान पर थाना में प्राथमिकी दर्ज करते हुये उसे जेल भेज दिया गया है. प्राथमिकी में गिरफ्तार धंधेबाज के अलावा दो अन्य लोगों को नामजद आरोपित बनाया गया है,जिनके नाम का खुलासा पुलिस द्वारा नहीं किया गया है. आपको बता दें कि जिले में इस तरह के कई धंधेबाज सक्रीय हैं जिसपर पुलिस की कारवाई समय –समय पर होते रहती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.