Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: बारुण थाना की पुलिस ने छापेमारी कर अवैध बालू सहित ट्रक, चालक और सहचालक को किया गिरफ्तार

0 168

 

बिहार नेशन: बालू की अवैध खनन को लेकर पुलिस कड़ाई से निगरानी कर रही है। ताजा मामला औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र का है जहाँ अनेक जगहों  पर बुधवार को अवैध बालू की उत्खनन और ढुलाई को लेकर जिला खनन विकास पदाधिकारी पंकज कुमार, निरीक्षक आजाद आलम,थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा, पु.अ.नि.विपिन बिहारी सिंह के साथ सशस्त्रबलों के द्वारा सयुंक्त छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमे  एक ट्रक जप्त करते हुए एक चालक और एक  सहचालक को गिरफ्तार किया गया है।

राजमतिया देवी, मुखिया प्रत्याशी (बनिया)

मिली जानकारी के अनुसार गुप्त प्राप्त सूचना के आधार पर झूमर डिहरा पेट्रोल पंप के समीप छापेमारी के दौरान अवैध बालू लदे हुए एक ट्रक को जब्त  किया गया है। जिस पर अवैध बालू लदा हुआ था। जिसका नम्बर UP50 BT 1897 को जप्त किया गया है।

घटराईन पंचायत- सरपंच पद के उम्मीदवार

जप्त बारह चक्का ट्रक पर 679 सिएफटी बालू लदा हुआ था।  चालक यूपी के गोपुरी चांदपुर निवासी मुकेश यादव और यूपी के जामपुर के सहचालक चंद्रजीत यादव को गिरफ्तार कर लिया गया है और इसके मालिक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है।

एरकी कला,मुखिया प्रत्याशी
एरकी कला, मुखिया प्रत्याशी
Leave A Reply

Your email address will not be published.