Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: भारी मात्रा में स्कॉर्पियो से अवैध देशी शराब पुलिस ने किया बरामद

बिहार में शराबबंदी के बाबजूद भी अवैध शराब करनेवालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ताजा मामला औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र की है

0 207

बिहार नेशन: बिहार में शराबबंदी के बाबजूद भी अवैध शराब करनेवालों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. ताजा मामला औरंगाबाद जिले के माली थाना क्षेत्र की है. जहाँ पुलिस ने एक गुप्त सूचना के आधार पर परसा गाँव से भारी मात्रा में देशी शराब जब्त किया है. इसके साथ ही एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी जब्त की है. शराब तस्कर की पहचान कुटुम्बा थाना क्षेत्र के नरेन्द्र पासवान पिता भिरक्षी पसवान के रूप में की गई है. एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

थानाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि शराब बंदी के खिलाफ चलाए जा रहे जांच अभियान के तहत गुप्त सूचना मिली थी कि बड़े पैमाने पर अवैध शराब की तस्करी की जा रही है. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर एक स्कॉर्पियो में रखे 300 एमएल की 100 पेटी में 25-25 पीस का देशी शराब जब्त कर लिया. वहीं जब्त स्कॉर्पियो का नम्बर डब्लू.बी.02आर 1677 है.

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.