Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान चलाकर जब्त किये 43 मोबाइल फ़ोन और एक टैब, मालिकों को सौंपा

0 169

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले की एसपी स्वप्ना जी मेश्राम ने प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि औरंगाबाद पुलिस द्वारा ऑपरेशन मुस्कान चलाकर 43 मोबाइल व एक टैब बरामद किया गया जिसे उनके असली मालिकों को एसपी द्वारा सौंप दिया गया। एसपी द्वारा बताया गया कि विभिन्न थाना व ओपी में दर्ज मोबाइल गुमशुदगी मामले में कार्रवाई के लिए ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है।

उक्त ऑपरेशन के तहत मोबाइल फोन को बरामद कर असली मालिकों को सौंपा जा रहा है। एसपी द्वारा यह भी बताया गया कि जब्त 43 मोबाइल फोन व एक टैब की कीमत लगभग सात लाख 50 हजार रुपए है। प्रेस वार्ता के दौरान दाउदनगर एसडीपीओ कुमार ऋषि राज समेत अन्य मौजूद रहे।

एसपी द्वारा बताया गया कि इससे पूर्व जनवरी 2023 से मार्च 2023 तक चलाए गए ऑपरेशन मुस्कान के दौरान 25 मोबाइल फोन बरामद किया गया था। जिसे असली मालिकों को सौंप दिया गया था। एक बार उक्त अभियान के तहत 43 मोबाइल व टैब बरामद किया गया।

वहीं उन्होंने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान आगे भी जारी रहेगा। चोरी गए मोबाइल फोन को बरामद करने के लिए कार्रवाई की जाएगी। एसपी द्वारा लोगों से अपील करते हुए कहा गया कि अगर मोबाइल फोन गुम होता है तो एफआईआर जरूर दर्ज कराएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.