Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: डीएम के निर्देश पर आयोजित की गई युवा महोत्सव से संबंधित समीक्षा बैठक

0 153

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: जिला पदाधिकारी सुहर्ष भगत के निर्देशानुसार शनिवार को समाहरणालय सभागार में औरंगाबाद जिले में युवा महोत्सव के आयोजन से संबंधित समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

जिला शिक्षा पदाधिकारी, संग्राम सिंह द्वारा बताया गया कि युवा महोत्सव के दौरान एकल नृत्य, समूह नृत्य, एकल गायन, समूह गायन, फोटोग्राफी, पोस्टर मेकिंग स्टोरी राइटिंग इत्यादि कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन सितंबर के पहले सप्ताह में किया जाएगा।

सामान्य शाखा प्रभारी, आलोक कुमार द्वारा युवा महोत्सव 2023 के आयोजन हेतु सभी प्रखंडों में 10 से 15 अगस्त के बीच में प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को इसका आयोजन करने का निर्देश दिया गया। इसके पश्चात जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। बताया गया कि जिला स्तर पर आयोजित युवा महोत्सव कार्यक्रम में चयनित प्रथम स्थान प्राप्त कलाकारों की सूची कला, संस्कृति एवं युवा विभाग को उपलब्ध कराई जाएगी ताकि वे राज्य स्तरीय युवा उत्सव में भाग ले सकें।

इस अवसर पर अपर समाहर्ता आशीष कुमार सिन्हा, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेश कुमार दास, वरीय उप समाहर्ता कृष्णा कुमार, वरीय उप समाहर्ता अमित कुमार सिंह, वरीय उप समाहर्ता आलोक कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह, डीपीओ दया शंकर सिंह, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.