Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद राजद इकाई ने मनाया पार्टी का 27 वां स्थापना दिवस

0 79

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिला मुख्यालय में राजद जिला ईकाई ने बुधवार को पार्टी का 27 वां स्थापना दिवस कर्पूरी स्मारक सभागार में केक काटकर मनाया।
इस दौरान राजद के नेता और कार्यकर्ता काफी उत्साहित दिखे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजद जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र कुशवाहा ने की।

मनोज सिंह लोजपा, रा. प्रदेश महासचिव

इस दौरान श्री कुशवाहा ने सीबीआई छापे से लेकर हर मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में गरीबी-बदहाली मिटाने की सूझबूझ नहीं है। मोदी विधायकों को खरीद कर सरकार बना रहे हैं। देश में उथल-पुथल का दौर है। राम-रहीम के बंदों को लड़ाया जा रहा है। उनके नेता लालू प्रसाद, तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है।

रविशंकर कुमार, प्रदेश अध्यक्ष, Vpi पार्टी

उन्होंने कहा कि पहले गांवों में ऐसे ही गरीब लोगों को सताया जाता था। लोग जुल्म करते थे और कहते थे कि केस कर देंगे। हाईकोर्ट तक पहुंचा देंगे। कहा कि 2024 में लोकसभा चुनाव होना है, अभी कर्नाटक तो झांकी है। पार्टी जन गरीब, पिछड़े और अनुसूचित जाति की बस्तियों में जाएंगे और सच्चाई बताएंगे ।

श्री कुशवाहा ने आगे कहा कि फासीवादी ताकतें आरक्षण को समाप्त करने का प्रयास कर रही है। अन्याय-जुल्म ज्यादा दिन नहीं चलता है। लोकतंत्र और संविधान खतरे में है क्योंकि नरेंद्र मोदी सरकार दोनों को खत्म करने पर अड़ी हुई है। देश को कमजोर करने के लिए जाति और पंथ के आधार पर नफरत फैलाई जा रही है। अब एकजुट होने और अगले लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी सरकार को सत्ता से बाहर करने का समय आ गया है।

इस मौके पर राजद जिला अध्यक्ष अमरेन्द्र कुशवाहा, जिला पार्षद शंकर याद्वेन्दू, प्रदेश सचिव कोलेश्वर यादव, ई. सुबोध कुमार सिंह, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि डॉ. संजय यादव, पूर्व जिप अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, प्रधान महासचिव अनिल टाइगर, उपाध्यक्ष संजय यादव, युवा राजद अध्यक्ष ई. राहुल कुमार समेत सैकड़ों पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.