Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत चयन किया गया कबड्डी प्रशिक्षण केंद्र के लिए प्रशिक्षुको का चयन

0 149

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार एवं जिला प्रशासन, औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मुख्यमंत्री खेल विकास योजनान्तर्गत एकलव्य राज्य आवासीय कबड्डी (बालक) प्रशिक्षण केंद्र, औरंगाबाद हेतु प्रशिक्षुको का चयन प्रतियोगिता दिनांक 29 जनवरी 2023 को गेट स्कूल के खेल मैदान,औरंगाबाद में आयोजित किया गया।

इस प्रतियोगिता में 27 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में 12 से 14 वर्ष के खिलाड़ी को चयन किया जाएग। चयन के उपरांत इन खिलाड़ियों को राजकीयकृत उच्च विद्यालय ,जम्होर ,औरंगाबाद में आवासन पौष्टिक भोजन ,शिक्षा एवं वैज्ञानिक प्रशिक्षण इत्यादि बिहार सरकार की तरफ से नि:शुल्क दिया जाएगा।

उक्त आयोजन हेतु खेल एवम युवा विभाग के द्वारा पर्यवेक्षक के रूप में आनंदी कुमार, जिला खेल पदाधिकारी, गया तथा चयनकर्ता के रूप में विकास कुमार सिंह, छात्र एवं युवा कल्याण निदेशालय, पटना को प्रतिनुक्त किया गया था।

मौके पर अमृत कुमार ओझा , जिला खेल पदाधिकारी, औरंगाबाद के साथ साथ तकनीकी सहयोग के रूप में संतोष कुमार, संतन कुमार, कमल किशोर, मनोज कुमार, विमल मिश्रा, विनीत कुमार, चंदन कुमार ,रवि शंकर कुमार की मौजूदगी में चयन प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.