Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: आरजेडी की सदस्यता अभियान को लेकर जिले के वरिष्ठ नेताओं ने की समीक्षा बैठक

0 197

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: रविवार को राष्ट्रीय जनता दल औरंगाबाद की एक महत्वपूर्ण बैठक शहर के आरपीएस होटल में सदस्यता अभियान समीक्षा को लेकर जिला अध्यक्ष सुरेश मेहता जी के अध्यक्षता में की गई ।

जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में सदस्यता अभियान प्रभारी डेहरी विधानसभा के विधायक फतेह बहादुर कुशवाहा उपस्थित हुए। उन्होंने प्रत्येक प्रखंड अध्यक्षों से सदस्यता अभियान की जानकारी ली और गति देने का निर्देश दिया ।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि अभी देश में संप्रदायिक शक्ति से लड़ने के लिए राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय लालू प्रसाद यादव की आवश्यकता है। बैठक का संचालन जिले के प्रधान महासचिव अनिल टाइगर ने किया।

बैठक में गोह विधानसभा के सम्मानित विधायक भीम यादव, पूर्व मंत्री डॉ सुरेश पासवान, पूर्व एमएलसी अनुज कुमार,  प्रदेश महासचिव इंजीनियर सुबोध कुमार,  राजद प्रवक्ता डॉ रमेश यादव,  आपदा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष उदय उज्जवल, राजद के वरिष्ठ नेता सह जिला पार्षद शंकर यादवेंदू, जिला पार्षद अरविंद यादव, शशि भूषण शर्मा, जिला उपाध्यक्ष संजय यादव, राजद के वरिष्ठ नेता सह जिला सचिव शहजादा शाही, युवा राजद के जिला अध्यक्ष इंजीनियर राहुल कुमार, पूर्व जिला पार्षद एवं किसान प्रकोष्ठ नंद लाल यादव,  दलित प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष मटका पंचायत के मुखिया सरूण पासवान, पैक्स अध्यक्ष सदर प्रखंड अध्यक्ष,  राजीव कुमार सिंह,  राजद प्रखंड अध्यक्ष औरंगाबाद सुशील कुमार, राजू कुमार सिद्धि, सत्येंद्र कुमार यादव, पंचायती राज प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष सितारा यादव, अवधेश यादव इत्यादि सैकड़ों लोग शामिल हुए। वहीं बैठक में प्रत्येक विधानसभा में 1200 सक्रिय सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.