Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: समाजसेवी सुधीर सिंह ने पंचायत समिति प्रत्याशी संध्या देवी के पक्ष में तेज किया जनसंपर्क अभियान

0 339

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार में पंचायत चुनाव को लेकर पंचायत प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार जोर-शोर से जारी है। सभी प्रत्याशी अपनी -अपनी जीत को लेकर लगातार मेहनत कर रहे हैं और जनता से डोर टू डोर कैंपेन कर मिल रहे हैं । वहीं समर्थक भी जी- जान से अपने प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार प्रसार में जुटे हुए हैं ।

रविवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब खिरियावां पंचायत से पंचायत समिति के भावी उम्मीदवार संध्या देवी के समर्थन में घर-घर जाकर समाजसेवी सुधीर कुमार सिंह ने लोगों से आगामी 15 नवंबर को उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की ।

समाजसेवी सुधीर कुमार सिंह ने रविवार को खिरियावां पंचायत के कई गाँवों में जनसंपर्क किया । उन्होंने प्रत्येक घर के दरवाजे पर दस्तक देकर लोगों से मुलाकात की और बड़े बुजुर्गों से अपने प्रत्याशी के पक्ष में समर्थन और सहयोग करने की अपील की।

इस दौरान सुधीर सिंह ने मिठईया गाँव में एक सवाल के जवाब में कहा कि उनका चुनाव में आने का एकमात्र उद्देश्य क्षेत्र का विकास करना है। वे चाहते हैं कि उन्हें जनता अपना आशीर्वाद दे जिससे वे समिति के बाद आगे प्रमुख के रूप चुने जाएं और क्षेत्र का विकास कर सकें ।

उन्होंने कहा की वे झूठे वादों में विश्वास नहीं करते हैं बल्कि वे कार्य के द्वारा समस्याओं को दूर करने में विश्वास करते हैं। ग्रामीणों ने इस दौरान अपनी कई समस्याओं से भी अवगत कराया ।

 

इस दौरान मिठईया ग्राम में उनके साथ कई ग्रामीण साथ थें जिसमें शिवनाथ यादव, रघुनाथ यादव, उपेंद्र यादव,  सत्येंद्र यादव, गिरजा यादव, महेंद्र यादव, भरत यादव, सुखादी यादव, सूर्यदेव चौधरी , सुरेंद्र चौधरी , रामचंद्र चौधरी , शिवन चौधरी सहित कई ग्रामीण जनता शामिल रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.