Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: मदनपुर फील्ड से पुलवामा हमले में शहीद अमर जवानों की याद में छात्रों ने निकाला कैंडल मार्च

0 526

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: पुलवामा हमले में शहीद जवानों की याद में औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड अंतर्गत मदनपुर फील्ड से कैंडल मार्च निकाला गया । इस दौरान सैकड़ों छात्रों ने कैंडल जलाकर मदनपुर फील्ड से सरस्वती मुहल्ला ( तालाब पास), थाना रोड, संघत होते हुए सीआरपीएफ कैंप तक जूलूस की शक्ल में नारेबाजी करते हुए गये ।

कैंडल मार्च

यह कैंडल मार्च प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करने वाले छात्रों के द्वारा निकाला गया । इस दौरान छात्र शहीद जवान अमर रहे, भारत माता की जय, वन्दे मातररम की नारेबाजी करते रहे ।

कैंडल मार्च

छात्रों ने इस कैंडल मार्च के बारे में बात करने पर बताया कि हम सभी देश के नागरिकों को अपने शहीद जवानों पर गर्व है। हम सभी छात्र पुलवामा हमले की तीसरी वर्षी पी उन्हें नमन करते हैं ।

कैंडल मार्च

इस कैंडल मार्च में उपस्थित छात्र अविनाश कुमार ने बताया कि हम देशवासी अपने शहीद अमर जवानों को सैल्यूट करते हैं जिन्होंने अपनी मातृभूमि की रक्षा के लिए जान को न्योछावर कर दिया । वहीं इस दौरान छात्र कौशल पांडेय, सीटू सिंह,पंकज पांडेय, गुड्डू कुमार, बिट्टू सिंह (आर्मी ), पिंटू कुमार (आर्मी) , विक्रम सिंह(आर्मी क्लर्क ), चंदन यादव, गोलू यादव , नीतीश यादव, अंजन, शशि, धनंजय, रवि, सोनू सिंह,प्रिंस, जयकान्त, राजवीर सिंह, रौशन सिंह, सूरज सिंह एवं सोनू कुमार सहित सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.