Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

पटना: CM.नीतीश की बर्खास्तगी को लेकर चिराग ने खोला मोर्चा, पुलिस ने किया लाठीचार्ज, चिराग अरेस्ट

0 438

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: इस वक्त राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान को पटना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वे सीएम नीतीश कुमार को बर्खास्त करने की मांग को लेकर राजभवन मार्च करने वाले थे। लेकिन इसके पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया ।

चिराग पासवान गिरफ्तार

हालांकि पुलिस ने चिराग और उनके लोजपा कार्यकर्ताओं को डाकबंगला चौराहा और इनकम टैक्‍स चौराहे के पास रोकने की कोशिश की, लेकिन वे और उनके कार्यकर्ता नहीं माने। इसके बाद हड़ताली मोड़ के पास पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया और चिराग को गिरफ्तार कर लिया गया।

वहीं पुलिस सूत्रों के अनुसार चिराग को सीआरपीसी की धारा 151 के तहत प्रिवेंटिव एक्शन लेते हुए गिरफ्तार किया था, क्‍योंकि वे अपने हजारों समर्थकों के साथ राजभवन के प्रतिबंधित क्षेत्र में जाने पर उतारू थे। उन्‍हें गिरफ्तार कर थाना ले जाया गया। यहां सीआरपीसी 41 के तहत उन्‍हें बेल दे दी गई। इसके बाद चिराग अपने साथ कुछ कार्यकर्ताओं को लेकर पांच सदस्‍यीय प्रतिनिधिमंडल के तौर पर राज्‍यपाल से मिलने के लिए राजभवन रवाना हो गए।

आपको बता दें कि राष्ट्रीय अध्यक्ष लोजपा (रामविलास) चिराग पासवान के नेतृत्व में मंगलवार को 11 बजे दिन से गांधी मैदान से राजभवन मार्च निकाला गया। लोजपा के नेता-कार्यकर्ता जुलूस की शक्‍ल में गांधी मैदान से राजभवन पहुंचने की तैयारी में थे। चिराग पासवान राज्यपाल से नीतीश सरकार को बर्खास्त करने की अनुशंसा केंद्र से करने की मांग कर रहे हैं।

वहीं आज का दिन बिहार की सियासत के लिए बेहद अहम है। क्योंकि आज ही बिहार की सबसे बड़ी पार्टी राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को आज ही चारा घोटाला मामले में दोषी ठहराया गया है। सजा 21 फरवरी को सुनाई जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.