Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: अदरी नदी में डूबने से आठ वर्षीय बच्ची की मौत से मचा कोहराम, परिजनों का रो रोकर बुरा हाल

0 259

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को एक बड़ी ह्रदयविदारक घटना घटी। जहाँ अदरी नदी के तिवारी घाट के पास डूबने से एक मासूम बच्ची की मौत हो गई। यह मामला नगर थाना अंतर्गत बिराटपुर के केवानी मुहल्ला की है। मृत बच्ची की पहचान केवानी मुहल्ला निवासी राम कुमार मेहता के आठ वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी के रूप में की गई है। वहीं बच्ची का शव डॉ. अब्दुल कलाम आजाद पार्क से बरामद किया गया।

दीवाली पूजा ऑफर

मिली जानकारी के मुताबिक पूजा उसी मुहल्ले के सोनू के साथ अदरी नदी के तिवारी घाट की ओर खेलने गई। खेलते-खेलते पूजा अचानक नदी में जा गिरी और पानी के तेज बहाव की चपेट में आकर वह डूबने लगी। इसके बाद पूजा को बचाने में असमर्थ सोनू ने इस घटना की सारी जानकारी परिजनों को दी। वहीं सूचना पाकर परिजन आनन-फानन में घटना स्थल पर पहुंचे। जहां पूजा पानी की बहाव में आगे निकल गई। काफ़ी खोजबीन के बाद क़रीब एक किलोमीटर आगे डॉ. अब्दुल कलाम आजाद पार्क के समीप से उसका शव बरामद किया गया।

हालांकि बच्ची को लेकर परिजन आनन-फानन में सदर अस्पताल औरंगाबाद पहुंचे। लेकिन जांच करने के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद पहुंची पुलिस ने शव के पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया। वहीं परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.