Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

औरंगाबाद: दो बाईक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर किया घायल

0 222

 

BIHAR NATION : इस वक्त एक बड़ी खबर औरंगाबाद जिले से सामने आ रही है। खबर है कि कासमा थाना अन्तर्गत रफीगंज से चेऊ जानेवाली सड़क में थबई और प्राणपुर मोङ के बीच डाक स्थान के पास दो बाईक सवार अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मारकर घायल कर दिया । घायल व्यक्ति का नाम सुदामा दास बताया जा रहा है। वह मुबारकपुर, चेऊ पंचायत का निवासी है। उसे नजदीक के रफीगंज हॉस्पिटल में भर्ती कराने की सूचना है।

मिली जानकारी के मुताबिक घायल व्यक्ति के बारे में बताया जा रहा है कि वह रफीगंज से बाजार कर साईकिल से घर वापस आ रहा था । तभी संध्या लगभग 6 बजे दो बाईक सवार अपराधियों ने सुदामा दास को गोली मारकर घायल कर दिया । खबर लिखे जाने तक बेहतर इलाज के लिये घायल सुदामा दास को मगध मेडिकल भेजे जाने की सूचना है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.