Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

BIG BREAKING: राजद के पूर्व विधायक के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी, लालू प्रसाद के हैं बेहद करीबी

0 260

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: बिहार से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि लालू प्रसाद के करीबी एवं राजद के पूर्व विधायक रहे अबू दोजाना के पटना के ठिकानों पर ईडी छापेमारी कर रही है। बता दें कि लालू प्रसाद यादव के परिवार और उनके करीब नेताओं पर केंद्रीय एजेंसियों द्वारा लगातार कारवाई की जा रही है।

बजाज ऑफर ।

वहीं अबु दोजाना राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के काफी करीब माने जाते हैं। वे लालू परिवार के पटना के सगुना मोड़ पर बनाए जा रहे बिहार के सबसे बड़े मॉल का काम देख रहे थे। अबु दोजाना पर लालू परिवार की कई और कारोबारी गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं।

ईडी की इस कार्रवाई से सियासी गलियारे में हड़कंप मचा है।बता दें कि लालू परिवार जिन घोटालों में उलझे हैं उनमें राजद नेता अबु दोजाना से भी पूछताछ पूर्व में की गयी थी। एक मॉल में उनके कनेक्शन का आरोप लगता रहा है जिस मॉल को कथित रूप से लालू परिवार से जोड़ा जाता रहा है।अबु दोजाना लालू यादव के बेहद करीबी बताए जाते हैं।बताया जा रहा है कि पटना में RJD नेता के घर ED की रेड चल रही है। यह फुलवारी शरीफ के हारून नगर में ईडी की छापेमारी चल रही है।अबु दोजाना राजद से सीतामढ़ी के सुरसंड से विधायक रह चुके हैं।

जानकारी हो कि, इससे पहले जमीन के बदले नौकरी देने के मामले में CBI की टीम सोमवार सुबह से लालू प्रसाद यादव की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पहुंची। करीब साढ़े 4 घंटे तक CBI के अफसर आवास पर रहे। राबड़ी देवी से पूछताछ के बाद टीम यहां से निकल गई। दिल्ली में मंगलवार को लालू यादव और मीसा भारती से पूछताछ की गई। इसके बाद अब आज यानि शुक्रवार को ईडी की टीम ने राजद नेता के घर रेड कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.