BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
बड़ी खबर: पेपर लीक होने पर BPSC 67 वीं की प्रारंभिक परीक्षा रद्द करने का आयोग ने लिया फैसला, पढें सबकुछ
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: बीपीएससी 67 वीं की प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने का फैसला बिहार लोक सेवा आयोग ने लिया है। रविवार को परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया में प्रश्न वायरल हो गया । उसके बाद ही आयोग ने यह निर्णय लिया है। मालूम हो की बीपीएससी की परीक्षा से पहले ही सोशल मीडिया पर क्वेश्चन पेपर वायरल करने का दावा परीक्षार्थियों द्वारा किया जा रहा था। आरा में परीक्षा सेंटर पर अभ्यर्थियों ने काफी हंगामा किया। पेपर लीक की खबर मिलते ही बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) हरकत में आया और तीन सदस्यीय जांच कमिटी के गठन किया गया। अब खबर आ रही है कि बीपीएससी ने पीटी परीक्षा को रद्द कर दिया है।
वहीं रविवार को आयोजित 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा रद्द करने के बाद अभ्यर्थियों में काफी नाराजगी देखी जा रही है। सरकार के अधिकारियों पर काफी सवाल खड़े हो रहे हैं। राज्य के सबसे बड़े प्रतियोगी परीक्षा का प्रश्न पत्र इंटरनेट पर लीक होने के कारण परीक्षा रद्द करने का निर्णय लिया गया है। कमेटी के गठन के कुछ ही देर बाद परीक्षा रद्द करने की जानकारी अयोग की ओर से दी गई है। इसके साथ ही आयोग ने मामले की जांच साइबर सेल से कराने के लिए बिहार के डीजीपी से अनुरोध किया है। इस संबंध में बिहार लोक सेवा आयोग ने नोटिफिकेशन जारी किया है।
आपको बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न पत्र परीक्षा शुरू होने से लगभग 15 मिनट पहले वायरल होने की बात अभ्यर्थियों द्वारा कही जा रही है।दावा किया जा रहा है कि टेलीग्राम, ट्विटर, फेसबुक और व्हाट्सएप समेत अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म के माध्यम से बीपीएससी 67वीं पीटी का पेपर वायरल किया गया. जिसे लेकर अभ्यर्थीयोंने विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर हंगामा किया।
इसके साथ ही दूसरी खबर ये है कि बीपीएससी के एक परीक्षार्थी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि वो लखीसराय जिले में आर लाल कालेज परीक्षा केंद्र पर एग्जाम दे रहा था। इसी दौरान वह अचानक से बेहोश होकर गिर गया। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए तत्काल सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। परीक्षार्थी का नाम उसके पास मिले आधार कार्ड और एडमिट कार्ड के मुताबिक बनारसी सिंह है, जो उत्तर प्रदेश के सोनभद्र का रहने वाला है।
गौरतलब हो कि इस परीक्षा के लिए छः लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 802 पदों के लिए परीक्षा में 5 लाख 18 हजार परीक्षार्थी शामिल होने वाले थे। जिसमें लड़कियों की संख्या भी डेढ़ लाख से अधिक है। इस अनुसार से एक पद पर 645 अभ्यर्थियों के बीच कंपटीशन है। जबकि सभी इस परीक्षा के लिए 1083 केंद्र बनाये गए थे। वहीं राजधानी पटना में 83 सेंटर बनाये गए थे।