Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Bihar AMIN 2020 Answer Key: अमीन भर्ती परीक्षा 2020 की आंसर-की हुई जारी,ऐसे check करें

0 125

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: अमीन भर्ती परीक्षा 2020 की आंसर-की जारी कर दी गई है। इस पद पर कुल 1761 पदों पर भर्ती होनी है। यह बहाली बिहार बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की ओर से आयोजित की जा रही है।  वहीं यह भी बता दें कि यह बहाली बिहार के डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू की ओर से जारी की गई है।

जो उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वो इसकी आधिकारिक वेबसाइट- bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं।

वहीं आंसर-की डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ओफिशियल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।

* वेबसाइट की होम पेज पर Latest Updates पर जाएं।

* इसमें Answers and Standard Answer Key of Amin-2019 Under Deptt. of Revenue and Land Reforms is now available के लिंक पर क्लिक करें।

* क्लिक करते लॉगइन के लिए कहा जाएगा।

* इसमें रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड या डेट ऑफ बर्थ डालें।

* अब आंसर-की खुल जाएगा।

* इसे डाउनलोड कर लें और आगे के इस्तेमाल के लिए प्रिंट लेकर रख लें।

आपको बता दें कि इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 1761 पदों पर बहाली होनी है। जिसमें पुरुषो के लिये 1121 सीट रिजर्व है। वहीं GEN कैटेगरी के लिये 433 सीटें हैं जबकि आर्थिक रूप से कमजोर यानी EWS कैटेगरी के लिये 129 सीटें, OBC के लिये 143 सीटें, EBC के लिये 210 सीटें और SC /ST कैटेगरी के लिये क्रमशः 185 और 31 सीटें निर्धारित की गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.