Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Bihar Board Exam 2021: पहले ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को करना होगा हल

0 142

 

BIHAR NATION : बिहार में मैट्रिक और इंटर की परीक्षा शुरू होनेवाली है। इसे लेकर बिहार बोर्ड ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। इंटर की परीक्षा एक से 13 फरवरी तक आयोजित की जायेगी। परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे तक होगी ।जबकि कुछ विषयों की परीक्षा 9:30 से 12:15 बजे तक ली जाएगी । वहीं बोर्ड ने कहा कि 12:45 तक आयोजित होने वाली परीक्षा में 11 बजे तक ओएमआर शीट जमा कर ली जायेगी।परीक्षार्थियों को पहले ऑब्जेक्टिव प्रश्नों को ही हल करना होगा।

द्वितीय पाली की परीक्षा 1:45 बजे से शाम पांच बजे तक और कुछ विषयों की परीक्षा 1:45 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगी। पांच बजे तक चलने वाली परीक्षा की ओएमआर शीट 3:15 बजे जमा ले ली जायेगी। वहीं, 4:30 बजे तक की परीक्षा के लिए तीन बजे तक ओएमआर शीट जमा कर ली जायेगी।दृष्टिबाधित परीक्षार्थी विज्ञान विषय के बदले संगीत ए‌वं गणित विषय के बदले गृह ज्ञान विषय की परीक्षा में शामिल होंगे।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.