Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार :सीएम नीतीश कुमार करेंगे राज्यपाल कोटे से 12 विधानपरिषद का चयन, हुए अधिकृत

0 146

 

BIHAR NATION : बिहार में राज्यपाल कोटे से 12 विधान पार्षदों (एमएलसी) के नामों के चयन के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अधिकृत कर दिया गया है। कैबिनेट की बैठक में मंगलवार को राज्यपाल को अनुशंसा भेजने के लिए उनको अधिकृत किया गया। उम्मीद जतायी जा रही है कि शीघ्र ही मुख्यमंत्री राज्यपाल को चयनित नामों की अनुशंसा भेज देंगे। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई राज्य कैबिनेट की बैठक में कुल 40 प्रस्तावों पर मंजूरी मिली।

गौरतलब हो कि राज्यपाल कोटे की ये 12 सीटें मई 2020 से खाली हैं। कोटे की सीट करीब दस महीने से खाली थीं। लंबे समय से इन सीटों पर नाम तय करने को लेकर कयास लगाये जा रहे थे।  आपको यह भी बता दें कि हाल ही अपनी पार्टी रालोसपा का विलय कर जदयू में शामिल हुए उपेंद्र कुशवाहा के भी एमएलसी इसी कोटे से बनने की संभावना जतायी जा रही है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.