Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार: अगर इस तरह से करेंगे बंटवारा तो नहीं होगा पारिवारिक लड़ाई-झगड़ा

लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं की अगर उस तरीके से बंटवारा करेंगे तो झगड़े की गुंजाइश नहीं   रहेगी ।

0 290

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन:  बिहार में अगर सबसे अधिक झगड़े का कारण होता है तो वह होता है आपसी बंटवारा के कारण। क्योंकि इस दौरान कई परिवार के सदस्य नहीं मानते हैं और नाराज रहते हैं । लेकिन कुछ ऐसे तरीके हैं की अगर उस तरीके से बंटवारा करेंगे तो झगड़े की गुंजाइश नहीं   रहेगी ।

1. बिहार के किसी भी जिले में रहते हैं तो बंटवारे के समय सभी सदस्य मौजूद रहें ।

2 .अगर परिवार के सभी सदस्य आपसी सहमति से बंटवारा कर रहें हैं तो आप सौ रुपये के स्टाम्प पेपर पर पंचनामा आवश्य बनाये।

3 .आप बंटवारा के दौरान अपने इलाके के पंच और सरपंच को उपस्थित रखें तथा पंचनामे पर इनकी स्वीकृति आवश्य लें।

4 .सौ रुपये के स्टाम्प पेपर पर तारीख के साथ साथ किसके हिस्से में कौन सी सम्पति गई हैं उसका पूरा विवरण संकित करें।

5 .इस पंचनामा पर परिवार के सभी सदस्य हस्ताक्षर  करें।

6. वहीं अगर जमीन का बंटवारा हो जाता है तो अपने – अपने नाम से रजिस्ट्री करवा लें। क्योंकि रजिस्ट्री चार्ज भी महज 100 रूपये लगेंगे । इससे फायदा यह होगा कि भविष्य में किसी भी तरह के विवाद की गुंजाइश खत्म हो जाएगी ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.