Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार: नीतीश सरकार भूमिहीन सवर्णों को रहने के लिए देगी 3 डिसमिल जमीन

0 277

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: अब बिहार में गरीब सवर्णों को भी नीतीश सरकार बसने के लिए 3 डिसमिल जमीन देगी । इसकी पुष्टि नीतीश सरकार द्वारा बुधवार को बिहार विधानपरिषद में की गई । बता दें कि उनसे सदन में यह सवाल पूछा गया था कि क्या जिस तरह से राज्य में भूमिहीन दलितों और पिछड़ों को बसने के लिए भूमि प्रदान करने का नियम है क्या उसी तर्ज पर बिहार के भूमिहीन सवर्णों को बास हेतु जमीन दिया जाएगा ?

इस पर सरकार की ओर से कहा गया कि राज्य में पहले से ही इस प्रकार का प्रावधान है। श्रम संसाधन मंत्री जीवेश मिश्र ने बताया कि नीतीश सरकार ने पहले से ही राज्य में भूमिहीन गरीब सवर्ण लोगों को बास के लिए 3 डिसमिल जमीन देने का प्रावधान कर रखा है। इस समय राज्य में भूमि सर्वेक्षण का काम चल रहा है। सर्वेक्षण के बाद इस दिशा में क्रियान्वयन शुरू होगा और गरीब सवर्णों को बास के लिए जमीन दी जाएगी।

आपको बता दें कि जिन गरीब सवर्णों को रहने के लिए अपनी जमीन नहीं है उन्हें नीतीश सरकार द्वारा 3 डिसमिल जमीन उपलब्ध कराया जाएगा। अगर जरूरत पड़ी तो उन्हें जमीन खरीदकर भी दिया जाएगा । मालूम हो की इसकी घोषणा राज्य सरकार ने पहले ही की थी लेकिन यह धरातल पर नहीं उत्तारा गया था ।  अब एक बार फिर बिहार सरकार द्वारा आश्वासन दी गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.