Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार: सरकारी बसों में मिलेगी ऑनलाइन और कैशलेस टिकट की सुविधा

अब बिहार में भी बसों में टिकट ऑनलाइन बुकिंग होंगे ।साथ ही बसों में जीपीएस प्रणाली भी लगाई जाएगी ।

0 94

 

BIHAR NATION: अब बिहार में भी बसों में टिकट ऑनलाइन बुकिंग होंगे ।साथ ही बसों में जीपीएस प्रणाली भी लगाई जाएगी । जिससे यात्रियों को इसकी लोकेशन पता करने में सुविधा होगी । इतना ही नहीं यात्रियों को कैशलेस टिकट एवं कार्ड की सुविधा भी मिलने जा रही है। लेकिन अभी ये सुविधाएं बिहार राज्य पथ परिवहन निगम(बीएसआरटीसी) की बसों में ही मिलेगी ।

पहले चरण में इसे पटना नगर निगम क्षेत्र में संचालित बसों में दिया जाएगा। बुधवार को परिवहन भवन में यह जानकारी निगम के प्रशासक श्याम किशोर ने पथ परिवहन निगम और चलो संस्था के बीच हुए एकरारनामे के दौरान दी।

उन्होंने बताया कि डिजिटल बिहार के लक्ष्य को पाने के लिए चलो मोबाइल एप की मदद ली जा रही है। इसके जरिए पटना नगर बस सेवा एवं इंटरसिटी बस सेवा हाजीपुर-बिहारशरीफ-बिहटा आदि में परिचालित बसों में लाइव ट्रैकिंग, ई-टिकटिंग, मोबाइल टिकट एवं विभिन्न तरह के पास यात्रियों को आसानी से उपलब्ध हो रहे हैं। यात्री बांकीपुर डिपो या बस कंडक्टर से चलो प्रीपेड कार्ड मासिक पास एवं मोबाइल पास निर्धारित शुल्क देकर प्राप्त कर सकते हैं। आपको बता दें कि यह सुविधा देश के कई राज्यों मे पहले से ही हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.