Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

मांझी: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) भी पश्चिम बंगाल में लड़ेगी चुनाव

बिहार में "हम" पार्टी की बुधवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई । बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी पश्चिम बंगाल में भी विधानसभा का इस बार चुनाव लड़ेगी ।

0 160

 

 

BIHAR NATION : बिहार में “हम” पार्टी की बुधवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक हुई । बैठक में यह निर्णय लिया गया कि पार्टी पश्चिम बंगाल में भी विधानसभा का इस बार चुनाव लड़ेगी । बैठक की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने की। बैठक में सहमति बनी कि मांझी ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आगे बने रहेंगे। मांझी के आवास पर ही यह बैठक संपन्न हुई।

बैठक के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में मांझी ने कहा कि हम चाहेंगे कि पश्चिम बंगाल में एनडीए एक साथ लड़े। खासकर जदयू और हम साथ तो लड़े ही। इसके लिए वे जदयू से जल्द बात करेंगे। यह भी कहा कि पश्चिम बंगाल, दिल्ली और झारखंड में पार्टी के संगठन को मजबूत किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि जल्द ही पार्टी की राष्ट्रीय और राज्य कमेटी नई बनेगी, जिसके लिए चुनाव होंगे। निजी क्षेत्रों और न्यायिक सेवा में उन्होंने आरक्षण की मांग की है। कहा है कि कृषि कानून में कोई खिलाफत की बात नहीं है, पर किसानों के आंदोलन को कैसे भी केंद्र सरकार को शीघ्र समाप्त करानी चाहिए।

इस दौरान उन्होंने तेजस्वी , चिराग और राहुल गांधी पर भी जमकर निशाना साधते हुए कहा कि जब समय आता है जनता को साथ देने का तो ये सभी गायब हो जाते हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.