Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

Bihar Panchayat Chunav: औरंगाबाद के बारुण प्रखंड में तीसरे चरण का मतदान सम्पन्न, कई जगहों पर बदले गये EVM

0 194

 

जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट

बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के बारुण प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को 16 पंचायतों में  मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो गया । सभी प्रत्याशियों के भाग्य ईवीएम और बैलेट बॉक्स में कैद हो गये ।

मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे शुरू हुई । लेकिन कई बूथों पर ईवीएम में खराबी की सूचना मिली । हालांकि जैसे ही समस्या ईवीएम से जुड़ी हुई आई  चुनाव अधिकारियों ने तुरंत ही इसे बदल दिया गया ।

 

आपको बता दें कि प्रखंड क्षेत्र के 16 पंचायतो में 228 बूथों पर मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच का मतदान हुआ। हालांकि तीसरे चरण में बारुण में हुए चुनाव में महिला मतदाताओं की संख्या ज्यादा रही।

जबकि सुरक्षा की दृष्टिकोण से पुलिस बल की तैनाती जगह-जगह की गई थी ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न घटे ।

इस दौरान विभिन्न जगहों पर जिला पदाधिकारी सौरभ जोरवाल, एसडीओ विजयंत कुमार, एसडीपीओ गौतम शरण ओमी, बीडीओ आशुतोष कुमार, सीओ राणा अक्षय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष धनंजय शर्मा सहित अन्य अधिकारी मुआयना करते दिखे ।

वहीं बीडीओ सह निर्वाचन पदाधिकारी अशुतोष कुमार ने बताया कि तीसरे चरण में हुए मतदान में 67.53 प्रतिशत मतदान हुआ।

जिसमे पुरुष 65.46% और महिला 69.92 % मतदाताओं ने किया मतदान किया । कुल बारूण मे 16 पंचायतो मे कुल एक लाख 31 हजार 788 मतदाताओं ने मतदान किया ।

गौरतलब हो कि इस बार के पंचायत चुनाव के परिणाम चौकाने वाले आ रहे हैं । चुनाव परिणाम में देखा जा रहा है कि पुराने प्रत्याशियों से मतदाता काफी नाराज हैं ।

उनकी नाराजगी अपने क्षेत्र में कार्य न करने को लेकर है। इस बार 80 प्रतिशत पुराने प्रत्याशियों को मतदाता नकार दे रहे हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.