Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ,मूल ने मनाया 15 वां संकल्प एवं संघर्ष दिवस

बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) ने औरंगाबाद जिला कार्यालय में वृहस्पतिवार को 51 दीप प्रज्जवलित कर 15 वां संकल्प एवं संघर्ष दिवस मनाया ।

0 298

 

BIHAR NATION : बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) ने औरंगाबाद जिला कार्यालय में वृहस्पतिवार को 51 दीप प्रज्जवलित कर 15 वां संकल्प एवं संघर्ष दिवस मनाया । साथ ही शिक्षकों ने अपनी विभिन्न माँगों को लेकर आगे की लड़ाई को जारी रखने का संकल्प भी लिया गया । वहीं कोरोना महामारी को देखते हुए कार्यक्रम को सीमित रखा गया । संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला अध्यक्ष, औरंगाबाद जयंत कुमार सिंह ने कहा कि हमारी लड़ाई तबतक जारी रहेगी जबतक सरकार हमलोगों को राज्यकर्मी का दर्जा और पुराने शिक्षकों की भांति सारी सुविधाएं नहीं दे देती है।

आपको बता दें कि आज ही के दिन इस मूल शिक्षक संगठन ने पटना में अपनी विभिन्न माँगों को लेकर 24 दिसंबर 2005 में जोरदार प्रदर्शन किया था । इस आन्दोलन को लेकर पुलिसकर्मियों ने बर्बरतापुर्वक लाठीचार्ज एवं आँसू गैस के गोले भी भीड़ को तीतर – बीतर करने के लिये छोड़े थे। जिसमें कई शिक्षकों को काफी चोटें आई थी। वहीं इसके ठीक 2 दिन बाद 27 दिसंबर को औरंगाबाद जिले में शिक्षकों ने आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया था। तभी से ही बिहार पंचायत नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ (मूल) औरंगाबाद में इसे संकल्प एवं संघर्ष दिवस के रुप मे मनाते हैं । बाद में शिक्षक संगठनों के द्वारा नीतीश सरकार के खिलाफ विभिन्न जिलों में रोषपूर्न प्रदर्शन किया गया था ।

इस मौके पर शिक्षक संघ के कई नेता मौजूद थें । जिसमें जिले के संघ के प्रत्येक प्रखंड अध्यक्ष एवं पदाधिकारी गण, प्रखंड अध्यक्ष औरंगाबाद जनेश्वर राम, बारुण प्रखंड अध्यक्ष भीम सिंह यादव, मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र सिंह, नवीनगर प्रखंड अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, पंचम दास, सुजीत कुमार, जिला मीडिया प्रभारी अमरेश कुमार, प्रखंड मीडिया प्रभारी मदनपुर संजीव कुमार सिंह, कार्यालय मंत्री पवन कुमार, जिला सचिव राजीव कुमार यादव एवं अन्य शिक्षकगण उपस्थित थें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.