Bihar Nation
सबसे पहले सबसे तेज़, बिहार नेशन न्यूज़

बिहार: 10 हजार पदों पर इस समय चल रही है भर्ती की प्रक्रिया,जानें

0 243

बिहार नेशन: बिहार में इस समय कम से कम दस हजार नौकरियों की बहाली के लिये आवेदन की प्रक्रिया चल रही हैं । अगर आप सरकारी नौकरी करना चाहते हैं या इसके इच्छुक हैं तो अपनी योग्यता अनुसार भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं । इसके लिये ऑनलाइन आवेदन लिये जा रहे हैं।

1 .स्टेट हेल्थ सोसाइटी बिहार में बंपर भर्तियां चल रही हैं। ये भर्तियां एएनएम के पद के लिए हैं। अगर किसी व्यक्ति की योग्यता ANM हैं तो वो इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 8853 पदों पर भर्ती की जाएगी।

आपको बता दें की इन पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई 2021 तक निर्धारित किया गया हैं। आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं । इसके लिये दो वर्ष का ANM में डिप्लोमा होना चाहिए ।वहीं कैटेगरी के अनुसार छूट भी दी गई है।

2 .बिहार पोस्टल सर्कल ने 1940 ग्रामीण डाक सेवक (GDS) पदों पर भर्तियां निकाली हैं। भर्ती की प्रक्रिया ऑनलाइन के द्वारा चल रही हैं।

राज्य / केंद्र सरकार के किसी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्र इस भर्ती प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं और नौकरी करने का सपना पूरा कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 14 जुलाई 2021 तक निर्धारित किया गया है। आवेदन करने के लिए इस वेबसाइट के लिंक पर विजिट कर सकते हैं  : https://indiapostgdsonline.in/gdsonlinec3p7/reference.aspx

Leave A Reply

Your email address will not be published.