BIHAR NATION is a new media venture of journalist Jay Prakash Chandra .This dot-in will keep you updated about crime, politics , entertainment and religion news round the clock.
जे.पी.चन्द्रा की रिपोर्ट
बिहार नेशन: औरंगाबाद जिले के वरिष्ठ भाजपा नेता एवं जिला कार्यकारिणी के सदस्य सुधीर कुमार सिंह ने कुढ़नी में बीजेपी को मिली जीत को लेकर कहा है कि यह 2024 और 2025 की झलक है। बिहार की जनता ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नकारात्मक सोच को नकार दिया है। उन्होंने मीडिया को बताया कि बिहार विधानसभा उपचुनाव में कुढ़नी (मुज़फ्फरपुर) से भाजपा प्रत्याशी श्री केदार प्रसाद गुप्ता जी को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं। समस्त जनता एवं कार्यकर्त्ताओं का आभार। जनता ने एक बार फिर से मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के नकारात्मक सोच को नकारा है। यह परिणाम 2024 और 2025 की झलक है।
उन्होंने कहा कि. . . बिहार विधानसभा उपचुनाव के परिणाम से स्पष्ट है की सभी विपक्षी ताकतों के एक होने के बावजूद यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के विकासवादी तथा राष्ट्रवादी नेतृत्व पर बिहारवासियों ने पुनः मुहर लगाई है। बिहार की जनता का विश्वास माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ है, यह अनुमोदित हो गया। आनेवाले समय में पुरे देश में भाजपा का परचम लहराएगा।
उन्होंने जीत के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बड़ा तंज कसा और कहा कि गोपालगंज के बाद कुढ़नी उप चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की बंपर जीत से अब नीतीश मुक्त बिहार की शुरुआत होने लगी है। इसके लिए प्रदेश की जनता को मैं दिल से बधाई देता हूं। जीत की वजह को लेकर कहा कि ये परिणाम इस बात का पुख्ता प्रमाण है कि राज्य की जनता को अब सीएम नीतीश पसंद नहीं हैं। वे अब थक चुके हैं ।उनका ध्यान केवल अब शराब बंदी को लेकर रहता है। जबकि यह बिहार में कहीं भी बंद नहीं है।
बीजेपी नेता ने कहा कि नीतीश कुमार जब भी किसी के साथ गए, उसकी हार हुई है। बिहार में जेडीयू के कुछ लोग कहते थे कि एनडीए का मतलब नीतीश होता है, लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि आप गलतफहमी में थे। एनडीए का मतलब नीतीश नहीं, बीजेपी का मतलब एनडीए होता है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारी लड़ाई महागठबंधन के बैनर पर लड़ रहे उन अपराधियों और माफिया से थी जो लालू-नीतीश की ओर से संरक्षित थे। लेकिन जनता ने उनकी एक नहीं सुनी और अपने हित में भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार को जिताने का काम किया।